मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

Shri Krushnarayji Lalaji Maharaj dwarika

आदि विष्णुस्वामी पीठ द्वारिका श्री कृष्णरायजी लालजी महाराजश्री

आप का अवतरण समय १७ वी सदी रहा उस समय के प्रसिद्द व्याकरणाचार्य श्री भट्टोजि दीक्षित से  आपश्री ने  संस्कृत व्याकरण का ज्ञान प्रखर प्रतिभा के कारण  एक महीने में ही  प्राप्त  किया ।
आपश्री ने अपने पूर्वाचार्य श्री १०८  विष्णुस्वामीगोपालाचार्यजी द्वारा सिद्ध गोपालभाष्य पर  अपनी सरलार्थ टीका लिखी जो कि आपश्री के व्याकरण ज्ञान का द्योतक है ।
आपश्री ने  यज्ञ यागादि किये तथा अपने संप्रदाय कि रीत सिद्धांत अनुसार गोपाल प्रभु कि सेवा कि ।

श्रीमद कृष्णरायजी लालजी महाराजश्री द्वारिका